hp1
hp2
नव प्रवर्तन केन्द्र
हाई-स्कूल (vi से xiii) एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए यह एक विज्ञान प्रयोगशाला है। जहाँ विद्यार्थियों को सृजनात्मक एवं नव परिवर्तनकारी कार्यकलापों के लिए शामिल किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य विवेचात्मक सोंच, नव प्रवर्तक एवं आविष्कारक नव परिवर्तनकारी संसाधन केंद्र, नव प्रवर्तनकारी प्रगोगशाला और तकनीकि प्रयोगशाला, माइक्रो प्रॉसेसर प्रोग्रामिंग सुविधाएं हैं।